इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ

AC Bill Reducing Tips इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ AC, हफ्ते भर में ही कम हो जाएगा बिजली का बिल गर्मियों में लोग एसी (AC) का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। कई लोग AC का इस्तेमाल इसीलिए नहीं करते हैं, क्योंकि बिजली का बिल ज्यादा आता है। जी हा आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, 5 यह टिप्स के साथ AC, हफ्ते भर में ही कम हो जाएगा बिजली का बिल जिससे बिजली बिल मे होगी बचत
इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ

यह भी पढे :-
अब खरीदे ब्रांडेड कंपनियों के एयर कूलर वह भी 5000 से कम दाम मे बिजली बिल मे होगी अब बचत
इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ
एक इंसानी शरीर के लिए सही तापमान 24 डिग्री है। एसी (AC) इस तापमान पर कम भर या लोड लेता है। ऐसे में एसी (AC) को 24 के तापमान के करीब सेट करना सही रहेगा। इससे बिजली की बचत होगी और बिल भी कम आएगा। एसी (AC) को न्यूनतम तापमान पर कभी नहीं चलाएं। अक्सर लोग सोचते हैं कि एसी को 16 डिग्री पर सेट करने से बेहतरीन कूलिंग मिलेगी। पर ऐसा नहीं है।
इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ

सर्विस नियमित रूप से करवाएं
जी हा आपको बता दे की सर्विस न होने पर कूलिंग करने पर ज्यादा लोड लेता है। ऐसे में बिजली की खपत ज्यादा होती है। साथ ही आपको इसलिए जरूरी है कि समय पर एसी की सर्विस कराएं। जिससे एसी बेहतर तरीके से कूलिंग करता है।
इस्तेमाल नहीं करने पर पावर बटन बटन बंद करना जरूरी है
जी हा आपको बता दे की जब भी एसी (AC) का इस्तेमाल न कर रहे हों तब पावर बटन बंद कर दें। कई लोग एसी को रिमोट से बंद कर देते हैं। जी हा यह गलत है पर ऐसा नहीं कर न चाहिए। साथ ही जब कंप्रेसर को ‘आइडल लोड’ पर सेट किया जाता है तो काफी सारी बिजली खर्च होती है और इसका प्रभाव बिजली बिल पर पड़ता है।
इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ

टाइमर का इस्तेमाल जरूर करें
साथ ही आपको बता दे की सभी AC में टाइमर दिया रहता है। ऐसे में सोने से पहले या कभी अन्य समय पर पर 2-3 घंटे के लिए टाइमर सेट कर दें। जिससे इससे काफी फायदा मिलता हैसाथ ही अब आप टाइमर सेट कर देते हैं तो एक समय पर एसी अपने आप बंद ह जाता है। इससे एसी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता है और बिजली का बिल भी कम आता है।
यह भी पढे :-
इन बातों का रखें ध्यान, पूरा दिन AC चलाने पर भी बिल आएगा कम जाने 5 यह टिप्स के साथ