जिले में पर्यटकों के मशहूर राष्ट्रीय उधान कान्हा देश विदेश के पर्यटकों के लिए पहली पसंद बना हुआ है जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आंनद लाइन टिकट फुल है और जिनका रिजर्वेशन है वह पार्क भ्रमण कर आनंदित हो रहे हैं बाघों अठखेलियां करते पास से देख रहे हैं यहां नैना नीलम युवराज और बंजरग बाघों को नववर्ष कि छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों के लिए आर्कषण का केंद्र बने हुए हैं मुम्बई से आये पर्यटक
व्ही शंकरण ने बताया कि हमारे मेहमान वाशिंगटन से यहां घूमने आए हैं उन्हें यहां का जंगल और पार्क बहुत अच्छा लगा है वो स्वयं दूसरी बार यहां आयें है कुल मिलाकर देखा जाए तो सेलानियो के लिए कान्हा नेशनल पार्क आर्कषण का केंद्र बना हुआ हैI