
Juhi Chawla’s wedding was going to be grand: 90s की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में से एक जूही चावला ने 1995 में अपने करियर के एकदम पीक पर शादी की थी. 1988 में आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ से डेब्यू करने वालीं जूही, अपनी शादी तक ही 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थीं. जिसमें ‘बोल राधा बोल’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी बड़ी हिट्स थीं.
इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से शादी, जूही के लिए एक नर्वस कर देने वाला अनुभव थी. अब जूही ने बताया है कि कैसे एक ग्रैंड वेडिंग के आईडिया ने उन्हें परेशान कर दिया था और उनके एक बार कहने पर उनकी सास ने शादी के 2000 इनवाईट कैंसिल कर दिए थे.
जूही की सास ने शादी में ऐसे किया था सपोर्ट (Juhi Chawla’s wedding was going to be grand: )
गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में जूही ने बताया कि उनकी सास ने कैसे अपने एक जेस्चर से दिल जीत लिया था. जूही ने कहा कि शादी का दिन पास आते-आते वो नर्वस हो रही थीं. इतने ग्रैंड तामझाम का सोचकर वो घबराने लगीं लेकिन उनकी सास ने एक ही झटके में इस समस्या का हल निकाल दिया.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार जूही ने बताया, ‘उन्होंने परिवार को कन्विंस किया कि बड़ी शादी न की जाए और घर पर सिर्फ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही मेरी शादी हो. तो सिर्फ 80-90 लोगों की मौजूदगी में ही शादी हुई. सोचकर देखिए, आपकी सास भेजे जा चुके इनवाईट कैंसिल कर दे!’
जूही को लगा था शादी के बाद छोड़नी पड़ेगी एक्टिंग (Juhi Chawla’s wedding was going to be grand: )
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जूही ने बताया कि उन्होंने तब शादी का फैसला लिया जब उनके पास बड़ी फिल्में थीं. वो शादी से पहले एक बार अपनी स्वर्गीय मां को याद करते हुए और अपने करियर को लेकर उदास फील करते हुए, रो पड़ी थीं.
वो अपनी मां को याद करते हुए ये सोच रही थीं कि शादी के बाद उन्हें अपने फिल्म करियर का सफर रोकना पड़ेगा. जूही ने बताया कि अपनी सास से इस बारे में बात करते हुए वो खुश नहीं थीं, लेकिन उनकी सास के जेस्चर ने उन्हें हैरान और खुश कर दिया.
(Juhi Chawla’s wedding was going to be grand: )आज जूही और जय मेहता की शादी को ऑलमोस्ट 30 साल होने जा रहे हैं. इस शादी से कपल को एक बेटा और बेटी हैं, जिनका नाम जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता है. ‘इश्क’,’यस बॉस’ और ‘डर’ जैसी बेहद पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहीं जूही अभी भी एक्टिंग करती हैं हालांकि अब पहले से काफी कम एक्टिव हैं. वो पिछली बार वेब सीरीज ‘फ्राइडे नाईट प्लान’ में नजर आई थीं.