खमरिया फैक्ट्री की चारदीवारी पर तेंदुए की चहलकदमी फिलिंग-6अनुभाग के पास कुनबे के साथ बनाया स्थाई डेरा
जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में तेंदुओं ने लगभग स्थाई डेरा जमा लिया है।जिसके चलते आये दिन तेंदुओं की चहलकदमी देखी जा सकती है।ऐसी ही नजारा विगत रात्रि में नजर आया जब एक तेंदुआ खमरिया फैक्ट्री के एफ-6 अनुभाग के पास टावर क्रमांक 6के समीप स्थित चारदीवारी पर चहलकदमी करते नजर आया।यूं तो अब जब तब खमरिया परिसर में तेंदुए नजर आ जाते हैं।लेकिन जब भी वे नजर आते हैं देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।ओएफके प्रशासन पहले ही इस संबंध में सतर्क रहने की सूचना जारी कर चुका है।
बताया जाता है खमरिया के अंदर घना और सुरक्षित जंगल के साथ कुत्ते आदि का शिकार सुलभता से उपलब्ध होने के कारण तेंदुओं को जगह मुफीद लग रही है।यद्यपि तेंदुओं ने किसी इंसान को अब तक नुकसान नहीं पहुंचाया है।लेकिन जंगली और हिंसक जानवर होने के कारण सभी में भय बना रहता है।बताया जाता है एफ-6 निर्माणी के अंतिम छोर पर है।उसके बाद शार्ट प्रूफ रेंज(एस पी आर)का क्षेत्र है जो पेड़ों से आच्छादित है लिहाजा तेंदुआ का परिवार यहां डेरा डाले हुए है।बहरहाल कर्मचारी आते जाते चौकन्ने रहते हैं।