इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

RSS के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी, BJP के खिलाफ मैदान में

 संघ के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 09 प्रत्याशियों की दूसरी सूची घोषित कर दी। पहली सूची के 08 नामों (सतना में एक नाम परिवर्तन) के साथ पार्टी अब तक पार्टी कुल 16 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। खास बात यह है कि पार्टी की 12 सदस्यीय कोर कमेटी में शामिल और संस्थापक सदस्य अभय जैन इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के सामने खम्म ठोकेंगे। वे पहले चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके थे, लेकिन चुनाव समिति की बैठक में युवा सदस्यों के दबाव के चलते तैयार हो गए।

इंदौर-2 से कैलाश विजयवर्गीय के करीबी विधायक रमेश मेंदोला के सामने महेश (मेहुल) गरजे को पार्टी ने उतारा है। इसी तरह पूर्व प्रचारक और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले मनीष काले ग्वालियर में सिंधिया समर्थक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चुनौती देंगे। भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भाजपा कृष्णा गौर के सामने कोर कमेटी के सदस्य विशाल बिंदल को उतारा गया है।

चुनाव समिति की बैठक में मंथन के बाद तय हुए नाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कभी प्रचारक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों के साथ समाज में सक्रिय रहने वालों ने जनहित पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव में खम्म ठोकने का निर्णय लिया। समविचारी और सुयोग्य उम्मीदवारों को जुटाते हुए ताबड़तोड़ सूचियां घोषित करना शुरू किया। 27 अक्टूबर को अभय जैन की अध्यक्षता में हुई जनहित पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में बनी सहमति के बाद दूसरी सूची के 09 नाम तय किए गए। इससे पहले 20 अक्टूबर को इंदौर में पत्रकार वार्ता कर 08 नामों के साथ पहली सूची जारी की गई थी। उक्त सूची में सतना के प्रत्याशी राहुल सिंह की जगह उनकी पत्नी दीपशिखा का नाम दूसरी सूची में घोषित किया गया है।

सतना में पति की जगह पत्नी तो खंडवा और पंधाना की आरक्षित सीट पर भी उम्मीदवार

ग्वालियर से मनीष काले, निवाड़ी से रामाधार वशिष्ठ तो सतना से पहली सूची में घोषित उम्मीदवार राहुल सिंह के स्थान पर उनकी पत्नी दीपशिखा सिंह को टिकट दिया गया है। इसी तरह से भोपाल की गोविंदपुरा सीट से कोर कमेटी के सदस्य विशाल बिंदल, शाजापुर से हरिसिंह ठाकुर, खंडवा (एससी) प्रकाश ऐकले, पंधाना (एटी) छाया मोरे को मैदान में उतारा है। कोर कमेटी सदस्य व संस्थापक अभय जैन को इंदौर-1 से तो इंदौर-2 महेश (मेहुल) गरजे को उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह सूची में कुल दो महिला प्रत्याशी हो गई हैं तो दो आरक्षित सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं।

प्रदेश के सभी अंचलों से कोई न कोई नाम

हमारा प्रयास था कि प्रदेश के सभी अंचलों से कोई न कोई नाम सामने आए। इसीलिए बैठकों का क्रम चला और उसमें आए नामों में से उम्मीदवार तय किए गए। बुंदलेखंड के निवाड़ी, चंबल से ग्वालियर व लश्कर दक्षिण, विंध्य से सतना व मउंगज, निमाड़ से पंधाना व खंडवा, मध्य क्षेत्र के भोपाल से एक, महाकौशल के सौंसर से एक, मालवा की चार सीटों इंदौर-1, इंदौर-2 और इंदौर-4 व इंदौर-5 से तो शाजापुर और कालापीपल एक-एक उम्मीदवार हैं। चुनाव में हार जीत के बजाय उम्मीदवार का खड़ा होना जरूरी है।
-अभय जैन, जनहित पार्टी के प्रमुख

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button