जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Video….. देखें.. JABLPUR NEWS: बड़ा हादसा टला: कांग्रेस नेता के कार्यालय की जर्जर दीवार हुई धराशाई; नई कार हुई क्षतिग्रस्त
जबलपुर यश भारत |रसल चौक स्थित आर्य कन्या स्कूल के सामने आज गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता सौरव नाटी शर्मा के कार्यालय की जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर धराशाई हो गई दीवार की जद में आए साइड में खड़ी हुई कार चकनाचूर हो गई गनीमत यह रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है|
जानकारी अनुसार आर्य कन्या स्कूल के सामने अमरोन लक्ष्मी बैटरी के मालिक अजीत मिनोचा ने हाल ही में खरीदी हुई कार कांग्रेस नेता सौरव नाटी शर्मा के कार्यालय के बाजू में खड़ी की थी लेकिन अचानक दीवार का एक हिस्सा गिर गया जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई जर्जर दीवार राहगीरों की आफत बनी हुई है यदि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दीवार को नहीं गिराया गया तो किसी अप्रिय स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता|