जबलपुर की चिकित्सा पद्वति को कोरिया ने सराहाः नेताजीचंद्र सुभाष मेडिकल अस्पताल के दो डाॅक्टर कोरिया में होंगे सम्मानित

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर शहर के लिए गौरवान्वित होने का वक्त है और सबसे ज्यादा उत्साह तो नेताजी सुभाषचंद्रबोस मेडिकल अस्पताल और काॅलेज में है। इसका कारण भी है जो यह खबर पढ़ेगा वह भी उत्साहित हुए बिना नहीं रहेगा। दरसल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल की चिकित्सा पद्वति को कोरिया ने सराहा है और यहां के दो डाॅक्टरों को सम्मानित करने का फैसला किया है। दोनों डाॅक्टर अप्रैल माह में कोरिया सम्मानित होंगे।
इस संबंध में मेडिकल अस्पताल के स्तन कैंसर, थायराइड एवं एंड्रोक्राइन सर्जन डाॅक्टर संजय यादव ने बताया कि हमारी बिना सर्जरी और बेहोशी के थायरॉइड गांठ के इलाज और दूरबीन द्वारा एड्रीनल ग्रंथि की सर्जरी पर रिसर्च कोरिया की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अवार्ड प्रेजेंटेशन के लिए सेलेक्ट हुई है। हमारे दो पी जी डॉक्टर्स आकांक्षा मेहरा और आश्रय त्यागी को 500 यू एस डॉलर प्रति व्यक्ति मिला है और ये दोनो अप्रैल में कोरिया में रिसर्च को प्रस्तुत करेंगे। एक रिसर्च हमारी बिना सर्जरी और बिना बेहोशी के थायरॉइड गांठ के माइक्रोवेव एबलेशन तकनीक पर है और दूसरी रिसर्च दूरबीन द्वारा एड्रीनल ग्रंथि के ट्यूमर की सर्जरी पर है।
ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा है जब मध्य प्रदेश के किसी गवर्मनेट मेडिकल कॉलेज को यह अवार्ड मिला है। जबलपुर मेडिकल कालेज के एडमिनिस्ट्रेशन , डीन गीता गुइन और सर्जरी विभाग के नेतृत्व प्रो धनंजय शर्मा के सतत दिशानिर्देश में सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त थायरॉइड सर्जरी, स्तन कैंसर सर्जरी और एंडोक्राइन सर्जरी यहां के हाई वॉल्यूम स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन सेंटर सर्जरी विभाग में उपलब्ध हैं।
दुनिया भर से रिसर्च के पेपर मंगाए जाते हैं
डाॅक्टर संजय यादव ने बताया कि कोरियन सोसाइटी ऑफ एंडोस्कोपिक एंड रोबोटिक सर्जरी ट्रैवल अवार्ड के लिए दुनियाभर से रिसर्च पेपर मंगाए जाते हैं। इसके तहत 10 डाॅक्टरों का सम्मान होना निर्धारित रहता है। इन 10 डाॅक्टरों में जबलपुर से दो डाॅक्टरों का चयन हुआ है यह अपनेआप में गौरव की बात है।