जबलपुर पुलिस ने रायपुर से ट्रक ड्राइवर को दबोचा : इंस्टाग्राम पर महिला को फांसकर किया दुष्कर्म, ननद को भी वीडियो भेजकर किया ब्लेकमेल

जबलपुर, यशभारत। इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई…जिसके बाद चैटिंग शुरु होते ही आरोपी ट्रक ड्राइवर ने महिला को अपने प्यार के झांसे में ले लिया। उसके बाद महिला के कुछ अश£ील फोटो लेकर, मिलने का दबाव बनाने लगा। लेकिन महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने फोटो महिला के पति को भेजने की धमकी दी। जिसके बाद महिला अंधमूक बायपास मिलने आई, जहां ट्रक ड्राइवर ने जबरन उसका दैहिक शोषण किया। महिला के साथ ज्यादती करने के बाद आरोपी हैवान बन गया और अब वह महिला की ननद के साथ भी दुष्कर्म करना चाहता था। जिसका महिला ने विरोध किया तो अरोपी ने महिला के अंतरंग वीडियो ननद को सेंड कर उसे ब्लेक मेल करना चाहा। जिसके बाद पीडि़ता ने गढ़ा थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोसलपुर निवासी एक 26 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती ग्वालियर निवासी करमजीत सिंग 26 वर्ष युवक से हुई। बाद में उसे पता चला कि आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है।
मिलने का बनाता था दबाव
दोस्ती होने के बाद आरोपी युवक महिला से हमेशा मिलने का दबाव बनाता था लेकिन वह मना कर देती थी। जिसके बाद युवक ने महिला को झांसे में लेकर उसकी कुछ तस्वीरें ले ली और उसके बाद शुरु हुआ ब्लेकमेल करने का खेल।
पति को बता दूंगा सच्चाई
आरोपी करमजीत सिंग अक्सर ट्रक में माल लोड कर जबलपुर आया जाया करता था। जिसके चलते वह जबलपुर में महिला को मिलने बुलाता था। जब महिला ने मिलने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी फोटो उसे सेंड कर ब्लेकमेल करने लगा और कहा कि यदि वह मिलने नहीं आई तो वह उसके पति का फोटो सेंड कर देगा।
अंधमूक मिलने आई महिला
पुलिस ने बताया कि आरेापी की ब्लेकमेलिंग से डरकर पीडि़ता अंधमूक बायपास आई जहां आरोपी ने जबरन उसके साथ ज्यादती कर दी और चलता बना। उसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसकी ननद को अंतरंग वीडियो भेजकर ब्लेकमेल करने लगा। जिसके बाद महिला घबरा गयी और पुलिस को सूचना दी।
ट्रक नंबर ट्रेस कर रायपुर पहुंची टीम
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपी का ट्रक नंबर ट्रेस कर पुलिस रायपुर पहुंची और आरोपी की लोकेशन सर्च कर उसे दबोच लिया।