JABALPUR NEWS: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर युवक की हत्या
जबलपुर यशभारत।
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर आज शाम उस समय अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक रेल यात्री के उपर अज्ञात युवक ने चाकू से गोद कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए पहले विक्टोरिया अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालात को गंभीर देखते हुए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी चंद्रभान अपने पुत्र के साथ किसी ट्रेन में सवार होकर जबलपुर आया हुआ था। जब वह ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से चोट आने पर उसकी मौत हो गई उक्त घटना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत की है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उक्त घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। इसके साथ ही स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी अज्ञात है उसके द्वारा किन कारणों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है।