JABALPUR NEWS- बच्चों की ई-अटेंडेंस का तुगलकी फरमान, शिक्षक हो रहे परेशान

जबलपुर, यशभारत। निजाम बदलते ही व्यवस्थाएं भी बदलती हैं। कुछ व्यवस्थाएं बदलना हित में होती हैं तो कई व्यवस्थाएं समय की मांग के तहत जरूरी होती हैं। मगर बदले निजाम में जब व्यवस्थाएं बदलती हैं तो पुराने व लंबे समय से एक ही ढर्रे काम करने के बजाय दूसरे व नए ढर्रे पर काम करने में सामंजस्य बैठाना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि यहां मामला दूसरा है।
दरअसल सरकारी स्कूल के बच्चों की ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षक परेशान है, उसका कारण भी है ई-अटेंडेंस के तहत बच्चों की संख्या जगह नाम लिखने को कहा गया है। शिक्षक-प्राचार्य इस बात को लेकर परेशान है कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है वहां ई-अटेंडेंस व्यवस्था लागू हो सकती है परंतु उन स्कूलों में इस व्यवस्था को लेकर परेशानी होगी।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी के संघ के योगेंद्र दुबे, ूमुकेश ङ्क्षसंह ने कहा कि ई अटेंडेंस का तुगलकी फरमान प्राचार्य सारे काम छोड़ कर शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति में हो रहे परेशान भोपाल में बैठे अधिकारियों ने बनाया ऐसा ऐप एक एक बच्चे व शिक्षकों के नाम से लगानी होगी उपस्थिति। अनुपस्थिति प्रत्येक शिक्षक के नाम पर खुल रहा है ऐप निश्चित समय में ई अटेंडेंस न लगने पर पोर्टल से हो रहे अचानक नाम विलोपित सभी विभाग को छोड़कर केवल शिक्षा विभाग में किया जा रहा ई अटेंडेंस का प्रयोग आवश्यक हो तो सभी विभागों में लागू की जाए।