JABALPUR NEWS- बरेला-बरगी नहर में स्नान के बाद रोड क्रास कर रही महिला को हाइवा ने कुचला
जबलपुर यशभारत। सोमवती अमावस्या में पड़ोसी महिला के साथ नर्मंदा नहर से स्नान कर घर लौट रही महिला को सड़क क्रास करते समय तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई और आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बरेला मंदिर से कुछ दूर पुलिया के पास हुए हादसे की सूचना पाकर बरेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिक कारज़्वाई के बाद लाश को पोस्टमाटज़्म के लिए भेजते हुए वाहन जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
नर्मदा नहर में स्नान करने गई थी
बरेला पुलिस ने बताया कि सालीवाड़ा निवासी तुलसी पटेल की पत्नी आशा बाई पटेल 45 साल सोमवती अमावस्या पर बरेला से निकली नर्मदा नहर में स्नान करने गई थी। आशाबाई अपनी पड़ोसी महिला के साथ करीब 12 बजे घर वापस लौटने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी बरेला की ओर से आ रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7509 के चालक ने लापरवाही पूवज़्क वाहन चलाते हुए महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद घटना स्थल पर जुटी भीड़ में आक्रोश
बरेला रोड में हुई दुघज़्टना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि हाईवा और डम्पर चालक बहुत तेजी से वाहन चलाते हैं। हादसा होने की स्थिति में चालक वाहन को नियंत्रित करने लायक नहीं रहते। लोगों ने बताया कि रात में लापरवाह चालक मवेशियों को कुचल देते हैं।