जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- महापौर प्रत्याशियों का नामांकन कल: जामदार के लिए सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद आएंगे अन्नू के लिए विवेक तन्खा,सीपी मित्तल और 4 विधायक भरेंगे हुंकार

जबलपुर यशभारत। भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी कल शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र जामदार के नामांकन के समय उनका हौंसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और सांसद राकेश सिंह मौजूद रहेंगे तो वहीं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के समर्थन में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल और कांग्रेस के 4 विधायक शामिल होंगे।

19 1

कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी अन्नू कल भरेंगे नामांकन
कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह ‘अन्नूÓ कल 18 जून को दोपहर 12 बजे अपना नांमाकन दाखिल करेंगे। नामांकन के समय कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ,प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल समेत 4 विधायक व कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

15 5 scaled

भाजपा प्रत्याशी डॉ जामदार कल भरेंगे नामांकन
भाजपा से महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार अपना आवेदन कल शनिवार को जमा करेंगे। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 11:00 बजे सिविक सेंटर से एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। जिसके लिए भाजपा ने बैठक कर रोडमैप तैयार भी कर लिया है।

पूरी लगन-मेहनत के साथ बूथों पर प्रचार करें-सांसद
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ बूथों में पार्टी का प्रचार करे जिससे हर मतदान केंद्र में पार्टी का परचम लहराएगा और हमारे महापौर एवँ पार्षदों की जीत सुनिश्चित होगी, यह बात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद राकेश सिंह ने पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मोर्चा प्रमुखों की बैठक में पार्टी कार्यालय में कही। श्री सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे कार्यकर्ता को अपना महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने समाज सेवा और संगठन के कार्य को पूरी लगन से किया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button