JABALPUR NEWS- नगर निगम का प्यून 11.30 हाजिरी लगाकर घर में आराम फरमाता था, निगमायुक्त ने पकड़ी गलती, 8 दिन का वेतन काटा, सुधार नहीं हुआ बर्खास्तगी तय
जबलपुर। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा में भृत्य के पद पर पदस्थ पुरूषोत्तम चैधरी, के खिलाफ निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा कार्रवाई की गयी। भृत्य के संबंध में निगमायुक्त को विभागीय अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि भृत्य पुरूषोत्तम चैधरी सप्ताह में सप्ताह में 2 या 3 दिवस ही कार्य पर उपस्थित होते हैं और उपस्थिति दर्ज कर आॅफिस से गायब हो जाते हैं। इन्हें बुलाए जाने पर भी ये बिलम्व से उपस्थित होते हैं जिसके कारण आज निगमायुक्त द्वारा भृत्य चैधरी की 8 दिन का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गयी तथा चेतावनी दी गई कि यदि गलती दोहराई जाती है और अपने कर्तव्य पालन में सुधार नहीं लाया जाता है तो ऐसी स्थिति में भृत्य पुरूषोत्तम चैधरी की सेवा समाप्त की जायेगी।
कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि कार्यालय में भृत्य 11ः30 बजे उपस्थित होते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते हैं, कार्यालय बुलाने पर बिलम्व से उपस्थित होते हैं, जिससे अतिक्रमण की कार्रवाई में भी बिलम्व होता है। उक्त की पुष्टि सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर के द्वारा की गयी है। अधिकारियों की पुष्टिकरण के बाद निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उक्त कर्मचारी को कार्यो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में उक्त कार्रवाई की गयी।