JABALPUR NEWS- मॉडल स्कूल प्राचार्य-शिक्षा विभाग अफसरों की अंधेरगर्दी: रिटायर लेखापाल ने कलेक्टर से कहा सरकारी नौकरी करने के बाद भुखमरी के हालात
एक साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाबजूद पेंशन नहीं बनने से परेशान है बाबू
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर का शिक्षा विभाग और उसके अधिकारी कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे। एक शिक्षक का जीपीएफ रोके जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि मॉडल स्कूल में पदस्थ रहे लेखापाल के रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन नहीं बनाने का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त लेखापाल ने कलेक्टर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और भोपाल कमिश्नर को एक शिकायत भेजी है जिसमें मॉडल स्कूल प्राचार्य-शिक्षा विभाग अधिकारियों पर दुर्भावनायुक्त पेंशन प्रकरण रोके जाने का आरोप लगाया है।
रिटायर लेखापाल रामकिशोर भारती ने शिकायत में कहा कि सरकारी कर्मचारी होने के बाबजूद भुखमरी के हालात है, साल 2021 में मॉडल स्कूल से लेखापल के पद से रिटायर हो चुका हूं लेकिन पेंशन आज तक नहीं बनी है। दुर्भाग्य है कि जिन व्यक्तियों की तन्खा वो निकालते थे आज वह पेंशन प्रकरण को अटकाए हुए हैं। सेवानिवृत्त लेखापाल ने लिखित शिकायत में उन लोगों के नाम बताए हैं जिसकी वजह से पेंशन प्रकरण उलझा हुआ है।
व्यवसायिक व्याख्याता उपमा गुप्ता नहीं चाहती की पेंशन मिले
रिटायर लेखापाल रामकिशोर भारती ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि मॉडल स्कूल में पदस्थ व्यवसायिक व्याख्याता उपमा गुप्ता के पास कुछ समय पूर्व प्राचार्य की जिम्मेदारी दी थी और उस वक्त वह लेखापाल था। उसी समय से श्रीमति गुप्ता द्वेष रख रही है और वह नहीं चाहती है कि पेंशन मिले।
कलेक्टर कल करेंगे पेंशन प्रकरणों की समीक्षा
जानकर हैरानी होगी कल 17 सितंबर को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी शिक्षा विभाग अधिकारियों की बैठक लेंगे। पेंशन प्रकरणों को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिटायर लेखापाल का मामला कलेक्टर तक पहुंचा ही नहीं इस वजह से निराकरण होने की वजाए मामला ठंडे बस्ते में है।