JABALPUR NEWS- बनियान में पूरा पता लिखकर आत्महत्या करने पहुंचा अधेड़: पुलिस की मुस्तैदी से बच गई जान
जबलपुर, यशभारत। पारिवारिक परेशानियों के चलते ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहे अधेड़ को सूचना के बाद मुस्तैद पुलिस ने पकड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अधेड़ अपनी बनियान में नाम पता लिखकर शहपुरा रेलवे लाइन जा रहा था।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरादेही निवासी जुगराज लोधी पिता प्रहलाद लोधी 59 वर्ष आत्महत्या करने पिपरिया बस से शहपुरा ट्रेन से कटने जा रहा है । जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह जाट, आरक्षक 2764 कैलाश एवं 100 डायल के पायलेट धर्मेद्र पटेल डायल 100 से शहपुरा पहुंचे। रामभरोसे चाट भंडार के सामने स्टेशन के पास से जुगराज को पकड़कर पूछताछ की। जिसने बताया कि वह पारिवारिक परेशानी के चलते आत्महत्या करने जा रहा है जो अपने जेब में अपना पता लिखकर रखा था तथा अपनी बनियान में पूरा नाम पता लिखे था । जिसे समझा कर वापस थाना लाया गया एवं जुगराज के बेटे जितेंद्र लोधी निवासी सुंदरादेही को सुपुर्द किया गया।