JABALPUR NEWS- महापौर प्रत्याशी जामदार से अन्नू पैसा खर्च करने में आगे निकलेंः 10 दिन में अन्नू 4 लाख से ज्यादा खर्च कर चुकें तो जामदार 2 लाख के करीब पहुंचे

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव का घमासान जारी है। जबलपुर में महापौर कुर्सी के लिए देश की दो बड़ी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। दोनों ही पार्टी के महापौर प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। दोनों ही वोटरों को रिझाने में अपने-अपने तरीके से पैसा खर्च कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी डाॅक्टर जितेंद्र जामदार और कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नू सिंह के द्वारा नामांकन तारीख से लेकर अब तक का पैसा खर्च करने का हिसाब देखा जाए डाॅक्टर जामदार से श्री अन्नू आगे निकल गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन तारीख से लेकर 27 जून सोमवार तक 4 लाख 20 हजार 56 रूपए खर्च किए हैं जबकि भाजपा कैंडिडेट श्री जामदार ने अब तक 1 लाख 82 हजार 966 रूपए खर्च कर पाए हैं।
महापौर प्रत्याशी 35 लाख खर्च कर पाएंगे
मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि महापौर प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए सिर्फ 35 लाख रूपए ही खर्च कर पाएंगे। जबलपुर में महपौर प्रत्याशी पद के लिए भाजपा-कांग्रेस के मिलाकर 11 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 4 निर्दलीय प्रत्याशी 20 हजार रूपए उपर की राशि जनता को लुभाने में खर्च किए हैं।गौंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी कुमारी रश्मि पोर्त अभी तक 46 हजार से ज्यादा की राशि खर्च कर चुकी है।