JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar

JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar .यहां के जेडीए स्कीम नंबर 41 के रहवासी क्षेत्र में किराए का घर लेकर हाईप्राफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपियों को बीती रात मढ़ोताल पुलिस ने छापेमार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्यवाही के दौरान घर में लगभग आधा दर्जन युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिली। वहीं पुलिस ने मामले में लगभग 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar

आप की जानकारी के मुताबित पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जेडीए 41 नंबर स्कीम में प्रीति किराना स्टोर के पीछे एक मंथ से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलिस को घर से लगभग 4 युवतियां और कुछ युवक संदिग्ध स्थिति में मिले। अब यहां के पूछताछ में उन्होंने देह व्यापार संचालित होने की बात स्वीकार की। वहीं पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपियों ने पास ही बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में भी दो युवतियों के होने जानकारी दी।
JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar

यह भी पढ़े
इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ NLIU में रैगिंग, तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला
डॉक्टर शिवकांत आत्महत्या मामला: उमरिया-जबलपुर पुलिस जुटी जांच में
जिसके बाद पुलिस ने उक्त मकान से भी युवतियों और देह व्यापार में संलिप्तता रखने वाले पति-पत्नि को हिरसात में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला विजय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाले आजाद पटेल, रोशनी पटेल पत्नि आजाद पटेल, आकाश बर्मन, संजय तिवारी, निखिल पटेल, अभय को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar

लग्जरी कारों से होती थी सप्लाई
आप को बताया जा रहा है कि हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपियों द्वारा लग्जरी गाड़ियों के जरिये लड़कियों को लाने और छोडऩे का काम किया जाता था। इन लग्जरी गाड़ियों में आरोपियों ने बकायदा काली फिल्म भी चढ़ा रखी थी। जिससे की किसी की नजर उनके इस काले काम पर न पड़े। बताया जा रहा है। यहां के पुलिस ने मौके एक कार भी बरामद की है। क्षेत्रीयजनों की माने तो आरोपियों द्वारा विगत दो माह से क्षेत्र में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया रहा था।
JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar

यह भी पढ़े
इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को अरेस्ट किया
JABALPUR NEWS हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान के अंदर का नजारा देख पुलिस शर्म से पानी-पानी हुए जाने पूरी डिटेल्स jabalpur smachar