JABALPUR NEWS- मेडिकल में वार्ड के अंदर से मरीज की ऊंगली चबा गया कुत्ता:एक्सीडेंट होने पर भर्ती हुआ था युवक, घंटों बाद लगाया दर्द का इंजेक्शन
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज में लापरवाही की हद हो गई। वार्ड के अंदर से एक मरीज की कुत्ता द्वारा ऊंगली चबाने का मामला सामने आया है। । हैरानी तो उस वक्त हुई जब घटना की जानकारी लगने के बाद भी वार्ड में डॉक्टर नहीं पहुंचे और युवक दर्द से कराह रहा था। 8 दिन पहले एक्सीडेंट में घायल होने पर युवक मेडिकल में वार्ड नंबर 14 में भर्ती हुआ था।
नया गांव एमपीईबी गेट नंबर 7 निवासी 18 वर्षीय युवक प्रियंक मेहरा का कुछ समय पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। युवक का हाथ ऑपरेशन होना है जिसके तहत वह मेडिकल अस्पताल में भर्ती हुआ। गुरूवार को वार्ड में अपने बेड पर लेटा हुआ था तभी एक कुत्ता पहुंचा और उसके हाथ पर झपटटा मारते हुए ऊंगली चबा गया। वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने कुत्ते को बाहर भगाया। घटना के बाद युवक दर्द से कराह रहा था। लेकिन वार्ड में कोई डॉक्टर और नर्स मौजूद नहीं होने से उसका इला नहीं हो पा रहा था।
वार्ड बॉय बन गया डॉक्टर
बताया जा रहा है कि दर्द से कराह रहे युवक का हाल वार्ड में मौजूद वार्ड बॉय से देखा गया
नहीं तो उसने युवक की मलहम पटटी कर दी। काफी घंटे बाद डॉक्टर वार्ड में पहुंचे जिसके बाद पीडि़त युवक को दर्द का इंजेक्शन लगाया गया।
हाथ से टपक रहा था खून
बताया जा रहा है कि कुत्ते द्वारा ऊंगली चबाने के युवक के एक हाथ से खून टपक रहा था। उसे काफी दर्द हो रहा था, वह डॉक्टर और स्टाफ नर्स रो-रोकर इलाज करने की बोल रहा था लेकिन उसे इलाज के नाम पर आखिरी में सिर्फ दर्द का इंजेक्शन लगाया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर करीब रात 8.30 बजे पहुंचे जिसके बाद इंजेक्शन लगाया गया।