जबलपुरमध्य प्रदेश
JABALPUR NEWS- बजरंग दल का प्रचारक हिरासत में: कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की थी तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। शहर कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने बजरंगदल के प्रचारक सुमित सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया है। कार्यालय में तोडफ़ोड़ होने के बाद कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। इधर पुलिस ने तोडफ़ोड़ करने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर तालाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस को ज्ञात हुआ कि बजरंगदल प्रचारक सुमित सिंह ठाकुर घमापुर पर है जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
मालूम हो कि कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाए जाने पर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बल्देबबाग स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। जिसके बाद कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया प्रशासनिक अधिकारियों पर बजरंग दल को सरंक्षण देने का आरोप लगाया था।