JABALPUR NEWS- 3 दिनों में अवैध नशे के 77 सौदागर पकड़े गए
जबलपुर। शहर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में नशे के कारोबारियों पर दबिश देकर 77 आरोपियों को गिरफ्तार कर 225 लीटर कच्ची, 2 हजार 771 पाव देशी, अंग्रेजी शराब एवं फाचुज़्नर कार जब्त की है।
मझौली थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि ग्राम काकरदेही मोहल्ला में बुधवार की सुबह काकरदेही निवासी 35 वषीज़्य संजीत उपज़्स बंटा कुचबंधिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब तथा कमलेश उपज़्स कमल कुचबंधिया से 65 लीटर कच्ची शराब जब्त कर लिया है।
इसी प्रकार बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अम्भोरे ने बताया कि गत रात फाचुज़्नर कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 0088 में
देशी शराब रखकर जबलपुर तरफ से ग्राम गुबराकला आ रही थी। मुखबिर की सूचना पर शक्ति देवी माई मंदिर गुबराकला के पास पहुंची पुलिस को देखकर फाचुज़्नर कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर 35 काटूज़्न में 1 हजार 750 पाव देशी शराब और घटना में प्रयुक्त फाचुज़्नर कार जब्त कर लिया है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख 13 हजार रूपये बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कारज़्वाई कर मामला जांच में लिया है।