जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- 75 वर्षींय महिला ने कलेक्टर को सौंपा देहदान का संकल्प पत्र

जबलपुर । इंदिरा गांधी वार्डं गढ़ा निवासी 75 वर्षींय श्रीमती गायत्री चौबे ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प पत्र सौंपा। इस अवसर पर डॉ. इलैयाराजा टी ने श्रीमती चौबे को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये पीडि़त मानवता की सेवा के उनके जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के लिये मरणोपरांत देहदान करने का उनका संकल्प अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।
- पति नहीं देता खाना खर्चा, मांगने पर डंडों से पीटा : रोते हुए थाने पहुंची महिला, एफआईआर
- बेटी को जन्म देना बना अभिशाप : नवविवाहिता से दहेज की मांग कर, कहा- बेटा क्यों नहीं पैदा किया, पति ने की जमकर मारपीट
- नगर निगम जबलपुर: सफाई ठेका एस्सेल कम्पनी का ठेका निरस्त, शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रूपये की लागत से बनेगी सड़कें, नाले एवं गार्डन