Jabalpur News : सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद राशन दुकान सील
जबलपुर,। गोहलपुर क्षेत्र की एक राशन दुकान को अनियमितताओं की शिकायत के चलते सील कर दिया। दुकान संचालक को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। खाद्य-प्रशासन का कहना है कि आज फिर खाद्य अधिकारियों का अमला संबंधित दुकान पहुंचेगा। अगर दुकान संचालक ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में वांछित सहयोग नहीं किया तो पंचनामा कार्रवाई कर दुकान का ताला तोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गाेहलपुर क्षेत्र स्थित नूरी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी समिति की दुकान क्रमांक-3316242 के विरूद्ध लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हाे रही थीं। जिनको लेकर पहले तो खाद्य विभाग की टीम ने समिति के संचालक मो. इकराम को कार्यशैली में सुधार लाने और व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए कहा था। लेकिन जब उसकी मनमानियां नहीं थमीं तो खाद्य विभाग की टीम दुकान का निरीक्षण करने मौके पर ही पहुंच गई। समिति के संचालक मो. इकराम को जानकारी देकर राशन दुकान पर आने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं आया। इसके बाद विभाग के अमले ने दुकान को सील कर दिया। आज शाम तक फिर अफसरों की टीम दुकान पर पहुंचेगी। आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि अगर दुकान संचालक ने जांच में सहयोग नहीं किया तो पंचनामा कार्रवाई कर दुकान का ताला तोड़ा जाएगा और विभाग अपने स्तर पर जांच कर दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करेगा।