जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- वीयू का गौरवशाली 75 वर्ष का भव्य शुभारंभ : अच्छे कार्यों का संपादन करना ही श्रेष्ठ काम है …. देखें… वीडियो…

जबलपुर,यशभारत। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के स्वागत उपरांत महाविद्यालय परिसर में नव निर्मित सभागार में अमृत नंदेश्वर के पारंपरिक मंत्रोच्चार द्वारा लोकापज़्ण माननीय अतिथि गण महामंडलेश्वर अखिलेश्वर आनंद गिरी, डॉ अजय विश्नोई ,अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग जे एन कंसोटिया ,कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी, कुलपति डॉक्टर सीता प्रसाद तिवारी तथा डॉ जितेंद्र जामदार ,पूर्व कुलपति डॉक्टर गोविंद प्रसाद मिश्रा डॉक्टर जे लेएल वेगड, डॉक्टर मेहिया,प्रबुद्धजन, एलुमनाई सदस्य बैच 8 9 के समस्त छात्र-छात्राएं शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Screenshot 2022 0708 133509

अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया
तदुपरांत अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया। डॉ इन्द्र जीत शर्मा का जीवन परिचय तथा सोपान यात्रा का प्रस्तुतिकरण डॉ मेघा कटारे पांडे द्वारा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया तथा अतिथियों द्वारा उनके परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पदक दिए गए कुलपति डॉ सीता प्रसाद तिवारी द्वारा वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया गया उद्बोधन की श्रंखला में डॉक्टर वेगड़, पूर्व कुलपति डॉ गोविंद प्रसाद मिश्रा , अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग श्री कंसोटिया , तथा विधायक डॉ अजय विश्नोई द्वारा दिया गया जिसमें उन सभी ने इस महाविद्यालय की गौरवशाली 75 वर्ष पूणज़् होने पर खुशी जाहिर की तथा इसी तरह विश्वविद्यालय अपने कार्य द्वारा ऊंचे मुकाम पर पहुंचे यही कामना की।

 

Screenshot 2022 0708 133519

कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
अतिथियों को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश आनंद के उद्बोधन में आर्शीवचन के रूप में निरंतर अच्छे कार्यों का संपादन करना ही श्रेष्ठ कर बताया गया जो विश्वविद्यालय अपने विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा संपादन कर रहा है । कायज़्क्रम में एक स्टार्टअप ऐप एवं विश्वविद्यालय वेबसाइट का भी प्रक्षेपण किया गया। कार्यक्रम में 1972 के आज तक के पूर्व छात्र छात्राएं, तथा सेवा निवृत्त अधिकारी डॉक्टर आरपी एस बघेल, डॉक्टर एस एम एस परमार डॉक्टर ए बी श्रीवास्तव डॉ गुप्ता , डॉक्टर चंद्रपुरिया, डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 98 बैच मेघा पांडे, डॉक्टर आलोक डॉक्टर ,मनीष पांडे डॉक्टर सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कायज़्क्रम को सफल बनाने में अधिष्ठाता डॉ आर के शमाज़्, डॉ मधु स्वामी, डॉक्टर सुनील नायक ,डॉक्टर अपरा शाही, डॉ राखी वैश्य, डॉ आर वी सिंह डॉक्टर एसएन शुक्ला डॉक्टर आदित्य मिश्रा डॉक्टर देवेंद्र गुप्ता डॉ रणविजय सिंह डॉ मोहन सिंह आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिता तिवारी डॉ आदित्य मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन अधिष्ठाता डॉ आर के शर्मा द्वारा दिया गया। कायज़्क्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम को किया गया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button