जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- रावतपुरा सरकार कॉलेज में चोरी भेड़ाघाट थाने में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

जबलपुर। भेड़ाघाट थानांतर्गत रावतपुरा सरकार कॉलेज में चोरों ने धावा बोल दिया। जहां से ज्यादा कोई कीमती सामान तो पार नहीं हुआ, लेकिन आवश्यक दस्तावेज चोरी हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भीटा स्थित रावतपुरा सरकार कॉलेज में काम करने वाले खिलान विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 जुलाई को निर्धारित समय पर कॉलेज परिसर और आॅफिस बंद कर दिया गया। दूसरे दिन जब परिसर खुला तो भेड़ाघाट थाने में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू देखा कि आॅफिस का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा को अलमारियां भी खुली पड़ी थीं, जिसके अंदर से जरूरी फाइलें गायब थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया है।