Jabalpur News प्रेमिका ने मिलने से मना किया तो चाकू से किए कई वार : जन्मदिन की पार्टी बनाकर युवती लौट रही थी घर….देखें पूरा वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। कैंट थाना अंतर्गत प्रेमिका ने बे्रकअप कर लेने की बात पर, प्रेमी से मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद आगबबूला हुए प्रेमी ने जन्म दिन की पार्टी बनाकर घर लौट रही युवती पर प्राणघातक हमला कर करते हुए चाकू से कई वार किए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक हमले में घायल सीता पहाड़ बजरिया निवासी नैंसी जार्ज (22) ने बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करती है। उसके ही मोहल्ले में रहने वाले निहाल पांडेय से उसकी जान पहचान है। पर वह उससे बातचीत नहीं करना चाहती। उसने कई बार निहाल को बातचीत करने के लिए मना किया था। इसे लेकर वह रंजिश रखता था और चिढ़ता था।
दोस्त के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी
नैंसी के मुताबिक उसके साथ कंपनी में नौकरी करने वाले एक युवक का मंगलवार को जन्मदिन था। शीला टाकीज़ के पास जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था। वह भी परिजनों के साथ पहुंची थी। यहां निहाल पांडेय भी आया था। वह पार्टी के दौरान उससे बातचीत की कोशिश करने लगा। मना करने पर आक्रोशित निहाल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवती को लहूलुहान हालत में विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।