JABALPUR NEWS- पनागर बैंक कर्मी से लूट मामला: पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया
पूछताछ जारी, खुलासा होने की उम्मीद
जबलपुर यशभारत। पनागर में निजी बैंक कर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 3 संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूटकांड का खुलासा पुलिस शाम तक कर सकती है।
मालूम हो कि पनागर पुलिस को आशु कुछवाहा नामक युवक ने बताया कि वह भारत फायनेंशियल बैंक में काम करता है। बैंक की यह शाखा महिलाओं के समूह बनाकर उनको लोन देने का कायज़् करती है। आशु ने बताया कि वह मोटरसायकिल पर सवार होकर समूहों से जुड़ी महिलाओं से पैसों की वसूली करके पनागर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान सकरी और बिछुआ के बीच दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने उसका रास्ता रोक लिया। लुटेरों ने पहले लाठी से वार कर उसे मोटर सायकिल से गिराया, इसके बाद उसके पास रखा रुपयों से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।
बदमाशों से पूछताछ जारी
पनागर पुलिस क्षेत्र के करीब 1 दर्जन से अधिक बदमाशों से पूछताछ कर चुकी है इस दौरान पुलिस ने दरमियानी रात 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिन से सख्ती के साथ पूछताछ जारी है वही लूट कांड का खुलासा करने पुलिस ने विशेष टीम गठित की है जो 24 घंटे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं जिस की बिनाह पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने लगातार प्रयासरत है।