JABALPUR NEWS- कोरोना से लगातार 3 दिन में 3 मौतेंः आज सुबह फिर एक मौत संक्रमण के बाद 2 से 3 दिन भर्ती के बाद जा रही जानें

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि 3 दिन में 3 मौतें हो चुकी है। खास बात यह है कि हाल ही में जितने मौतें हुई वह मुश्किल से 2 से 3 दिन ही भर्ती रहे इसके बाद उनकी जान चली गई।
कोरोना से मौत का आंकड़ा जबलपुर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में रांझी निवासी 72 वर्षीय वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद शुक्रवार को 58 वर्षीय वृद्धा की भी मौत हो गई। वृद्वा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। जिनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत आज किया जाएगा। वहीं बुधवार को जारी रिपोर्ट में भी एक वृद्ध की मौत हुई थी। लगातार दूसरे दिन भी मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 808पर पहुंच गई है। गुरुवार को कोविड से संक्रमित 20 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 36 मरीजों को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 192 हो गई है। मोक्ष के आशीष ठाकुर और उनकी टीम द्वारा दो शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।