जबलपुरमध्य प्रदेश
Jabalpur News कोख हुई कलंकित : सुपर स्पेशलिटी मेडिकल के पीछे मिला भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। मां का रिश्ता अनमोल होता है, जिसका कोई सानी नहीं। लेकिन एक कलियुगी मां ने अपने गर्भ में पल रहे दो माह के भ्रूण की हत्या कर, उसे मेडिकल अस्पताल के पास स्थित सुपर स्पेशलिटी के पास फेंककर फरार हो गयी। जब आसपास के मरीजों ने खून से लथपथ भ्रूण को देखा तो चौंक गए। जिसकी सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला कायम कर, भू्रण को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार वीजेन्द्र तिवारी एसआई गढ़़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे एक भ्रूण पड़ा है। जिसके बाद मौके पर जाकर भ्रूण को पीएम हेतु भेजा गया है। मामले में अज्ञात महिला की तलाश जारी है।