जबलपुर बिजली विभाग – चुनाव के दौरान उपभोक्ताओं को रहेगी राहत, पुराने बिलों की बकाया राशि स्थगित
जबलपुर, यश भारत। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहारों के चलते 1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं के बिजली के पुराने बिलों की बकाया राशि को स्थगित कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को जो बिल दिए जा रहे है वो उसी माह के दिए जा रहे है। यही कारण है कि उपभोक्ताओं को राहत रहेगी
इधर त्योहार शुरू हो गए है और बकाया राशि जमा न कर पाने के कारण विद्युत कनेक्शन काटने की जो कार्रवाई होती थी वो भी स्थगित हो जाएगी। उपभोक्ताओं को कम से कम उन्हें तीन महीने बकाया राशि जमा नहीं करना है। इधर बिजली अधिकारियों की माने तो बकाया राशि सिर्फ स्थगित हुई है माफ नहीं। इसे लेकर शासन के आदेश का इंतजार है।
ऑनलाइन राशि कर सकते हैं जमा
ऊर्जा विभाग के निर्देश पर बिजली कंपनी बिलों के जो मैसेज उपभोक्ता को भेज रही है, उसमें सिर्फ अगस्त माह की रीडिंग अनुसार ही राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन मैसेज के साथ दी गई लिंक में डेमो बिल में बकाया राशि जुड़कर बता रखी है। ये छूट सिर्फ 1 किलोवाट वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है, इससे अधिक वाट या कमर्शियल उपभोक्ता को पूरी राशि जमा कराना होगी। जो उपभोक्ता पूरी राशि जमा कराना चाहे वह आनलाइन जमा करा सकता है।
इन्होंने कहा….. आदेश का इंतजार है लेकिन चुनाव के दौरान किसी का भी विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा क्योंकि स्टाफ की भी भारी कमी है।
संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री जबलपुर