WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
भोपाल

प्यासे रेल यात्रियों की कंठ बुझा रहा इटारसी  – जबलपुर और कटनी भी पहुंचाया जा रहा पानी

प्यासे रेल यात्रियों की कंठ बुझा रहा इटारसी

– जबलपुर और कटनी भी पहुंचाया जा रहा पानी

– इटारसी से भरा जा रहा ट्रेनों में पानी, स्टेशनों पर पानी की किल्लत से यात्री परेशान

– साफ सफाई व्यवस्था ठप्प रेलवे कॉलोनी भी प्रभावित

भोपाल यशभारत। भीषण गर्मी के इस दौर में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। रेलवे स्टेशनों पर हालात ये है कि यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। यात्रियों को खाली बोतल हाथ में लिए भटकते देखा जा सकता है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इटारसी जंक्शन से ट्रेनों में पानी भरा जा रहा है। जबलपुर और कटानी भी पानी पहुंचाया जा रहा है। जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों में कटनी जंक्शन से पानी भरा जा रहा है। प्लेटफार्म के नलों से लेकर वाटर वेंडिंग मशीन तक में पानी नहीं है। सभी नल सूखे हैं। यात्रियों के हलक सूख रहे हैं। यहां के प्रतीक्षालय और शौचालय तक में पानी नहीं है। महिला और पुरूष प्रतीक्षालयों से बदबू आ रही हैं। स्टेशन और शौचालयों की साफ-सफाई ठप है। इटारसी से भरा जा रहा ट्रेनों में पानी ट्रेनों में इटारसी जंक्शन से पानी भरा जा रहा है। वहीं बता दें कि ललपुर से जबलपुर स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है किंतु नदी में पानी का लेवल काम हो जाने के कारण एवं मोटर में आई खराबी से जहां यात्रियों को एवं कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। जिसके कारण कटनी एवं इटारसी रेलवे स्टेशन से पानी भरा जा रहा है।भीषण गर्मी में पानी को तरसते यात्रियों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है। उमस भरी गर्मी के बीच ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों के लिए यह असुविधा रेलवे स्टेशन में आफत साबित हो रही है। स्टेशन की सफाई व्यवस्था भी लडख़ड़ाई बीती रात से पानी की कमी से स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।बीते ११ घंटे से स्टेशन में बूंद बूंद पानी को तरस रहे यात्रियों को जटिल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे सूचना तो यहां तक बताया कि स्टेशन के स्थान में पानी की कमी होने के कारण चाय कॉफी आदि के लिए बिसलेरी पानी का उपयोग किया जा रहा है। पानी बोतलों की आई कमी स्टेशन में पानी की सप्लाई बंद होने के कारण यात्रियों ने अपने सूखे कंठों को तर करने के लिए स्टालों से पानी की बोतल खरीदी गई जिससे यहां के स्टालों में भी पानी की कमी आ गई है। स्टेशन में लगे हैं ४२६ नल मुख्य रेलवे स्टेशन में यात्रियों को पानी की व्यवस्था के लिए ४२६ नल यहां पर लगे हुए हैं जिनमें रात से ही पानी की जगह हवा निकल रही है। ट्रेनों में सवार होकर दूर दराज से जबलपुर स्टेशन पहुंचे यात्री गाडिय़ों से उतरकर नल की ओर दौड़ लगाते रहे लेकिन उनको इसकी जानकारी नहीं थी यहां पर ११ घंटे से पानी की सप्लाई बंद है ऐसी स्थितियों में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक रेलवे स्टेशन में पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu