लगता है ऐसे ही बीत जाएगा नौतपा, अब भी बने हैं आंधी बारिश के आसार

जबलपुर यश भारत। 25 मई से शुरू हुए नौतपा की 7 दिन बीत गए हैं लेकिन जिस तपन के लिए नौतपा जाना जाता है वह अभी तक सामने नहीं आई हालांकि उमस के कारण बेचैनी का माहौल जरूर रहा। 2 जून को नौतपा समाप्त हो जाएंगे। लेकिन जिस तरह के संकेत मौसम कार्यालय से मिल रहे हैं उससे लगता है कि इस बार का नौतपा ऐसे ही बीत जाएगा। यदि बीते दो दिनों के मौसम पर नजर डाली जाए तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज हुआ था जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 रिकॉर्ड किया गया और यह भी सामान्य से तीन डिग्री कम रहा शुक्रवार शाम को शहर के साथ ही जिले में कहीं-कहीं बारिश भी हुई लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर बढ़ी हुई उमस ने लोगों को बेचैन किया। शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 रहा। 1 मार्च से आज की तारीख तक 22.2 मिली मीटर वर्षा भी दर्ज हो चुकी है और आने वाले दिनों में प्री मानसून बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4 जून तक जिले में कहीं-कहीं हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है और अधिकतम तापमान 3941 डिग्री के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान के 26 से 27 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 6 से 12 जून के बीच बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है।