SPMCHP231-2 Image
जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रयागराज महाकुंभ में यशभारतः मौनी अमावस्या पर 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओ का स्नान का अनुमान

नगर विकास मंत्री ने देखीं व्यवस्थाएं, की गंगा आरती कहा, बिजली के 52 हजार खंभों पर लगाए गए बारकोड, भूले भटके लोग इसके स्कैन कर बता सकेंगे लोकेशन

मौके से यशभारत के आकाश पाण्डे की रिपोर्ट

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

WhatsApp Image 2025 01 28 at 22.46.22 scaled

प्रयागराज, यश भारत। महाकुंभ के सबसे महत्वपूर्ण पर्व मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। प्रदेश ऊर्जा व नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि अमावस्या पर स्नान करने के लिए न केवल देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेश से भी एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। अब तक 8 से 10 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं। 10 से 15 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है।

मंत्री ने की गंगा आरती

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अरेल के महाकाल घाट पर जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली गंगा आरती में शामिल होकर परिवार के साथ आरती की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की समृद्धि, देश की प्रगति और सबके कल्याण की प्रार्थना की।

मंत्री ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

मंत्री ने कहा, मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। त्रिवेणी की इस पावन धारा पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने खुद विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2025 01 28 at 22.46.23 1 scaled

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपाय

ऊर्जा मंत्री ने श्रद्धालुओं को भीड़ में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा अपने परिजनों, विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें और उनके हाथ थामे रहें। अपने वाहन और सामान को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रखें। लाउडस्पीकर पर दी जा रही सूचनाओं पर ध्यान दें।नहाने के बाद अपनी निर्धारित जगह पर वापस जाकर परिजनों के साथ रहें।

खोया-पाया व्यवस्था में तकनीक का उपयोग

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 52,000 हजार बिजली के खंभों पर स्कैन बारकोड लगाए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति खो जाता है, तो इन स्कैन बारकोड्स के जरिए उनकी लोकेशन कंट्रोल रूम से ट्रेस की जा सकती है। कंट्रोल रूम के अधिकारी तुरंत सहायता के लिए तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा, हर खंभे को यूनिक कोड दिया गया है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

WhatsApp Image 2025 01 28 at 22.46.21 scaled

गंगा आरती और महाकाल सेवा ट्रस्ट की सराहना

मंत्री ने जयश्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गंगा आरती का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि इस आरती का स्वरूप आने वाले समय में और भी भव्य और दिव्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image