ISI समर्थित बब्बर खालसा के 6 गुर्गे गिरफ्तार, बटाला में पुलिस मुठभेड़ में एक जख्मी
पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले के बटाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस मॉड्यूल के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बीरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है।
एसएसपी सोहेल कासिम ने बताया कि पुलिस हथियार बरामदगी के लिए जतिन को ले जा रही थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जतिन घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पुर्तगाल में बैठे मनिंदर बिल्ला के इशारे पर काम कर रहा था। मनिंदर बिल्ला हाल ही में खालिस्तान समर्थक आंदोलन बीकेआई की कमान संभालने वाले मन्नू अगवान के निर्देश पर काम कर रहा है। गिरफ्तार आतंकियों ने हाल ही में बटाला में शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।
इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में बीएनएस और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
मुख्य बातें:
- गिरफ्तार आतंकी: 6 (जतिन कुमार उर्फ रोहन, बीरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार)
- संगठन: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई)
- समर्थन: आईएसआई (पाकिस्तान) और मनिंदर बिल्ला (पुर्तगाल)
- घटनास्थल: बटाला, गुरदासपुर (पंजाब)
- मुठभेड़ में जख्मी: जतिन कुमार उर्फ रोहन
- बरामदगी: 30 बोर की पिस्तौल
- आरोप: बटाला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले की कोशिश
- कानूनी कार्रवाई: बीएनएस और यूएपीए के तहत मामला दर्ज
- पुलिस का रुख: आतंकी नेटवर्क को खत्म करने का अभियान जारी रहेगा