दरोगा का वर्दी का रौब… वीडियो वायरल…ः ढाबा में शराब पीकर जमकर मचाया उत्पात
झांसी: ढाबे के बाहर गाड़ी लगाई, बिना अनुमति शराब पीना शुरु कर दिया, ढाबे के मालिक से खाना मांगा, ढाबे के मालिक ने मना किया तो वर्दी का रौब दिखाने लगे. यह कहानी है झांसी शहर की. झांसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक दरोगा को डांटते हुए और उससे पूछते दिखाई दे रहे हैं कि वह ढाबे के स्टाफ को गाली क्यों दे रहा था.
बिना अनुमति के पी रहे थे शराब
वायरल वीडियो झांसी के श्रीराम ढाबा का बताया जा रहा है. ढाबा के मालिक अंकित यादव ने लोकल 18 को फोन पर बताया कि उनके ढाबे पर शराब पीना सख्त मना है. लेकिन, प्रभाकांत साहू नाम का एक दरोगा अपने साथी के साथ ढाबे पर पहुंच गया. दरोगा ने ढाबा के बाहर गाड़ी लगाई और उसमें बैठकर शराब पीना शुरु कर दिया. दरोगा ने ढाबे के स्टाफ से खाने का सामान लाने को कहा. जब ढाबे के स्टाफ ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो वह गाली देने लगे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया. कैमरा देखते ही दरोगा प्रभाकांत साहू वहां से चले गए.
दरोगा हुआ निलंबित
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने वीडियो को संज्ञान में लिया है. झांसी के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि गोल्डन थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रभाकांत साहू का वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में कुछ लोग उन पर अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रभाकांत साहू को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.