पहलगाम हमले के बाद भारत का जवान शहीद, उधमपुर में चल रही आतंकियों से मुठभेड़ देश

पहलगाम हमले के बाद भारत का जवान शहीद, उधमपुर में चल रही आतंकियों से मुठभेड़
देश
श्रीनगर , एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर चल रहा है, जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में तीसरा एनकाउंटर हुआ है। उधमपुर के डूडू बसंतग? में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा हुआ है। इससे पहले 23 अप्रैल को कुलगाम में तंगमर्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस इलाके में आतंकी एक घर में छिपे थे।
23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में रुह्रष्ट के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश करते 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों के शवों के पास से सेना के जवानों को 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट बरामद हुए थे। सेना को शक है कि उरी में मारे गए आतंकियों का कनेक्शन पहलगाम में नरसंहार करते हुए 27 लोगों की जान लेने वाले आतंकियों से हो सकता है।