जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर नगर निगम की जनसुनवाई में एक महिला ने दूसरी महिला को पटका
नगर निगम अधिकारियों ने किया बीच-बचाव
जबलपुर,यशभारत। नगर निगम जनसुनवाई में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिकायत लेकर पहुंची दो महिलाओं के बीच आपस में जमकर विवाद हो गया।
शिकायत सुन रहे अधिकारियों के सामने दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की। आलम ये था कि वहां मौजूद अधिकारियों को बीचबचाव करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं अतिक्रमण की समस्या लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं थीं जहां किसी बात पर दोनों की आपस में कहा सुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों में विवाद शुरू हो गया।