सिहोरा में बड़ा भाई घर के सामने से निकला तो छोटे ने तोड़ दिया हाथ

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में एक छोटे भाई ने घर के सामने निकलने पर बड़े भाई के साथ मारपीट की। घटना में बड़े भाई के हाथ में चोट आई। थाने पहुंचे पीडि़त बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी छोटे भाई की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सिहोरा में राजकुमार वंशकार उम्र 55 वर्ष निवासी बाबाताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके घर के आगे उसका भाई मदन वंशकार रहता है जिसके घर के सामने से उसके निकलने का रास्ता है। शाम को वह घर वापस आ रहा था मदन अपने घर के पास शराब पिये हुये मिला और उसके साथ गालीगलौज कर रास्ते से निकलने से मना करने लगा उसने विरोध किया तो उसके साथ हाथ मुक्को से मारपीट की एवं सब्जी काटने के चाकू से हमला कर गाल में चोट पहुंचा दी हे। रिपोर्ट पर धारा 294,323,324, भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पुराने विवाद पर हनुमानताल में युवक को पीटा
थाना हनुमानताल में ं राज सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रात में घर जाते समय लगभग 11-40 बजे दुर्गा चैक के पास शुभम मराठा, रोहित मराठा, शुभम रैकवार एवं हिमांशू रजक मिले एवं पुरानी बुराई पर से उसे रोककर गालीगलौज करने लगे उसने विरोध किया तो हाथ मुक्को से मारपीट कर चेहरे में चोटे पहुंचा दी उसकी आवाज सुनकर उसके भाई बचाने आये तो जान से मारने की धमकी देते हुये चारो भग गये। रिपोर्ट पर धारा 341,294,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियेां की तलाश जारी है।