जल्दबाजी में जेवरातों से भरा बैग ट्रेन में छूटा .जीआरपी ने किया महिला यात्री के सुपुर्द
जबलपुर यश भारत/
मदन महल जीआरपी की सक्रियता से एक महिला का जेवरातों से भरा बैग सीट के नीचे छूट गया था जिसे जीआरपी ने खोज कर महिला के सुपुर्द किया गया/ इस संबंध में मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंहपुर जिला थाना गोटेगांव कमोद ग्राम की रहने वाली 38 वर्षीय सविता बाई पति करण मेमो ट्रेन से पिपरिया से गोटेगांव की यात्रा कर रही थी जो इंजन के पीछे वाली बोगी में सवार थी गोटेगांव रेलवे स्टेशन आने पर महिला जल्दबाजी के चक्कर में जेवरात से भरा बैग सीट के नीचे ही छोड़कर चली गई
कुछ देर बाद उनको अपने बैंग का ध्यान आया तो महिला द्वारा मदन महल जीआरपी को इस मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद उक्त ट्रेन मदन महल स्टेशन पहुंचते ही मौके पर जीआरपी आरक्षक सत्येंद्र एवं अमित को प्लेटफार्म पर रवाना किया गया मौके पर पहुंचे उक्त दोनों आरक्षक द्वारा महिला के बताए अनुसार सीट के नीचे देखा तो बैग सुरक्षित रखा हुआ था जिसे अपने कब्जे में लेकर व जीआरपी चौकी आए और पीड़ित महिला को बैग मिलने की सूचना दी गई बैक के अंदर पायल झुमकी मंगलसूत्र पांचाली एवं बिछिया सहित नगदी रुपए रखे हुए थे जिसका कुल मसूरुका दो लाख रुपए है जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत उक्त बैग को महिला के सुपुर्द किया गया महिला अपना खोया हुआ वैग पाकर जीआरपी की इस सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की/