अवैध वैंडरो ने रेल यात्री पर किया चाकू से हमला ट्रेन के अंदर पीछे होकर बचाई अपनी जान
गया कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का मामला

जबलपुर यशभारत।
रनिंग ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेल यात्रियों के साथ हो रही चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कुछ दिनों पूर्व जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक रेल यात्री को चाकू से गोदकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया हालांकि इस मामले में जीआरपी ने आरोपियों को दबोच कर सलाखों के पीछे कर दिया। वही बीती रात गया से चलकर कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 03679 के कोच नंबर एस 2 में पिपरिया और इटारसी के बीच अवैध वेंडरों द्वारा संजीव चतुर्वेदी जो सासाराम से अपने मित्र के साथ इटारसी की यात्रा कर रहे थे उनकी गाड़ी जैसे ही पिपरिया और इटारसी के मध्य पहुंची थी कि इसी दौरान आउटसाइड से दो अवैध वेंडर कोच के अंदर घुसे और खाना परोसने को लेकर दोनों में जमकर विवाद हो गया। इस घटना के संबंध में संजीव चतुर्वेदी ने यश भारत को जानकारी में बताया कि अवैध वेंडरों द्वारा हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए अपने पास रखा चाकू निकालकर हमला किया गया यह तो अच्छा हुआ कि इस दौरान वह किनारे हो गए नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। बाद में इसकी सूचना उनके द्वारा रेल मदद 139 पर सूचना दी गई इसके बाद आरपीएफ द्वारा इटारसी में अटेंड किया गया। इस दौरान दोनों अवैध वेंडर इटारसी आउटर में गाड़ी की रफ्तार धीमी होने के कारण उतारकर मौके से फरार हो गए। संजीव चतुर्वेदी ने आगे बताया कि वह इटारसी से गाड़ी बदलकर उज्जैन पहुंचे जहां पर उन्होंने रेल पुलिस को इस घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
यात्री में मचा हड़कंप
संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ एस 2 की बर्थ नंबर 19-20 में यात्रा कर रहे थे अवैध वेंडरों द्वारा गाली गलौज कर चाकू से हमले का प्रयास करने पर कोच के अंदर बैठे यात्रियों में काफी हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। बता दें कि जबलपुर डिविजन में काफी अवैध वेंडरों की काफी फ़ौज चल रही है जिसके कारण आए दिन रेल यात्रियों के साथ गंभीर घटनाएं हो रही हैं। और अवैध वेंडरों के हौसले इतने अधिक बुलंद हो गए हैं कि वह किसी भी वारदात को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं।