रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वाहन स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
जबलपुर– रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में वाहन स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली को रोकने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन साथ ही NSUI के प्रदेश सह सचिव अपूर्व केशरवानी ने बताया कि विगत दिनों साइकिल स्टैंड के नाम पर परीक्षार्थियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है साथ ही स्टैंड के नाम पर असामाजिक तत्व का जमावड़ा भी विश्वविद्यालय परिसर में हो रहा है इससे छात्र और छात्राओं को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
हमारी यह मांग है साइकिल स्टैंड को तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित नीलेश माहर, शाहनवाज अंसारी, शफी खान, अभिषेक सेठी, प्रतीक गौतम रजनीश, चढ़ार यश सोनी, अदनान अंसारी, अनीश विश्वकर्मा, छोटू लाला गोपाला श्रीवास्तव, शशांक बहरानी, रियाज अली, ऋषभ ठाकुर ,नवाब दाता, वाजिद अनवर, सैफ अली, एजाज अंसारी ,सैफ मंसूरी, शेख साहिल, हेमंत मकरानी ,साहिल राजपूत श्रेयांश ,अथर्व केसरवानी, जतिन दुबे, रितिक गुप्ता जावेद अंसारी एवं सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे