मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका… पत्नी से लड़ाई के बाद फंदे से लटका पति

यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां वैलेंटाइंस डे के एक दिन पहले एक शख्स ने पत्नी और ससुरालीजनों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने बीवी और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए। उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये घटना कटघर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। जहां 36 साल की संदीप की शादी दलपतपुर क्षेत्र के वीरपुर गांव की रहने वाली नीलम के साथ हुई थी। दोनों की दो बेटियां किट्टू और अन्नी हैं। जानकारी के मुताबिक संदीप स्कूल वैन चलाता था। ससुरालीजनों के साथ उसकी अनबन चल रही थी। इसी से परेशान होकर संदीप ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने पत्नी पर आरोप लगाए। युवक ने कहा, “मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया, न ही अपने परिवार का और न ही अपनी बीवी का। आज मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। जीने की और इज्जत पाने की बहुत कोशिश कि लेकिन किसी ने भी इसे सफल होने नहीं दिया। जो मेरी मौत के जिम्मेदार हैं वह है मेरी बीवी नीलम, उसके पिता जतिन, रॉकी फूफा, गीता बुआ और गुड़िया। इन लोगों ने जीवन हराम करके रख दिया था। सबको अलविदा, बीवी तू खुश रह, जीते जी तो मैं तुझे खुश नहीं कर पाया।”
उधर, जानकारी होने पर कटघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार को दोषी ठहराते हुए वीडियो बनाया और फिर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।