सोशल मीडिया के जरिए पत्नि और 7 माह की बच्ची से मिला पति: 2 माह पहले गायब हुए थे दोनों
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अंशुमान शुक्ला के प्रयास सफल

जबलपुर,यशभारत। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के एवं प्रधान परामर्शदाता कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर अंशुमान शुक्ला के प्रयासों से बुधवार को एक व्यक्ति को उसकी गुम हुई पत्नि और 7 माह की बेटी मिल गई। जिसके बाद पड़वार बरेला निवासी मनोज चौधरी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के अंशुमान शुक्ला और उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस संबंध में प्रधान परामर्शदाता कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर अंशुमान शुक्ला ने यशभारत को बताया कि विगत फरवरी के पहले सप्ताह में पाटन की सड़क पर रात को लावारिस हालत में 25 वर्षीय महिला और उसकी 7 माह की बेटी मिलीं थी जिन्हें पाटन पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया था फिर वहां से जब दोनों का कोई नहंी मिला तो गढ़ा पुलिस ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के शेल्टर होम में भिजवा दिया था। श्री शुक्ला के अनुसार उन्होनें सोशल मीडिया में एक मां बेटी के संबंध में मैसेज वायरल किया जिसके माध्यम से आज एक पिता अपनी पत्नि व बेटी से मिल सका है। प्रमाणों को चैक करने के बाद बुधवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा बच्ची और बेटी को उसके पति मनोज चौधरी के सुपुर्द किया गया। वहीं इस संबंध में पति मनोज ने बताया कि उसकी पत्नि किरण विगत 2 माह पहले बच्ची के साथ बिना बताए घर से निकल गई थी जिसकी तलाश वो कर रहा था।