जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

सूखे कंठ कैसे हो तर, वाटर कूलर से निकल रहा गर्म पानी

स्टेशन में लगे 31 वाटर कूलर व 382 सामान्य नल ,जीएम के निर्देश पर भी अधिकारी मौन

2c960602 0af4 4065 bba0 a8573e25733e

 

जबलपुर यश भारत। इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं। जबलपुर स्टेशन में रेल यात्रियों की सुविधाओं का विभाग द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है। पर हकीकत इसके उलट है। स्टेशन में लगे 31 वाटर कूलरों में से कई तो बंद हैं पर जो चालू भी है तो उनमें से गर्म पानी निकलता है। यशभारत के टीम ने जब स्टेशन में जाकर देखा तो वाकई में वहां की स्थिति विकट है।
यश भारत टीम द्वारा जब स्टेशन पहुंचकर इसकी पड़ताल की गई तो वहां पर लगे वाटर कूलर से कहीं गर्म पानी आ रहा है तो कहीं के वाटर कूलर ही बंद पड़े हुए इससे दूरदराज से यात्रा कर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में जबावदेहो ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 31 वाटर कूलर 382 सामान्य नल लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पैसेंजर भीषण गर्मी में इसके बावजूद भी स्टेशनों पर ठंडे पानी को तरस रहे हैं चिलचिलाती धूप और भीषण तपीश के बीच यात्रा पर निकलने वाले लोगों को स्टेशनों पर भी गर्मी की मार के साथ पानी की किल्लज से दोचार होना पड़ता है। पैसेंजर्स भीषण गर्मी से बेहाल हैं और स्टेशनों पर उनकी प्यास बुझाने वाले अधिकांश संसाधन दम तोड़ते नजर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पमरे महाप्रबंधक द्वारा यात्री सुविधाओं को देखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया था कि स्टेशन में साफ-सफाई एवं भीषण गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी मिलना चाहिए उक्त आदेश के बावजूद भी स्थिति यथावत बनी हुई है और स्टेशन में ठंडे पानी के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं।

लिखा है ठंडा पानी निकल रहा गर्म
रेलवे स्टेशन पर शीतल जल के नाम पर भी यात्रियों नार्मल या गर्म पानी मिल रहा है इसके अलावा यहां लगे वाटर कूलर भी ठंडा पानी नहीं दे पा रहे हैं। इन अव्यवस्थाओं को लेकर जब यश भारत टीम ने चेक किया तो स्थिति भयावह नजर आई। स्टेशन में ठंडा पानी के लिए हाहाकार मचा है स्टेशन के वाटर प्वाइंट पर तो आपको शीतल जल लिखा मिल जाएगा, लेकिन जब आप पानी भरने जाएंगे तो वह ठंडा के बजाए गर्म होगा अधिकांश वाटर कूलर के हालात यही है

बंद वाटर वेडिंग मशीन
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वॉटर वेंडिग मशीन शॉपीस बनकर रह गई है। जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कम दर पर पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का दावा पूरी तरफ फेल हो गया है। और स्टेशन पर दुकानों की मनमानी देखने को मिल रही है। मनमाने दाम पर पानी की बोतल बेची जा रही है।यात्रियों को एक लीटर शुद्ध पानी पांच रुपये और पांच लीटर 20 रुपये में मिलता था किंतु यह मशीन भी इस भीषण गर्मी में बंद पड़ी हुई है सूत्रों ने बताया कि इनका टेंडर ना होने के कारण यह मशीन बंद हालत में जहां तक पढ़ी हुई है/

*इनका कहना है…*
स्टेशन आने के पूर्व अपने-अपने घरों से पानी लेकर आते हैं स्टेशन में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है वाटर कूलर का तो यह हाल है कभी बंद कभी चालू रहते हैं।
फोटो
*रवि शंकर जबलपुर*
…..
स्टेशन में ठंडा पानी नहीं मिल रहा है पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा वाटर कूलर की व्यवस्था नहीं है जिससे ठंडे पानी के लिए परेशान होना पड़ता है/
फोटो
*सुनीता कुमरे*
भोपाल
….
गर्मी के मौसम में स्टेशन के अधिकांश वाटर कूलर बंद पड़े हुए हैं और जो वाटर कूलर चालू भी है तो उससे ठंडा की जगह गर्म पानी निकल रहा है/
फोटो
*अभिषेक कोल*
कटनी

हम लोग कटनी से प्रतिदिन जबलपुर अप डाउन करते हैं लेकिन स्टेशन में यह देखने को मिला कि यहां के वाटर कूलर बंद पड़े हैं जिससे गर्मी में यात्रियों को बहुत असुविधा हो रही है/

फोटो
*हर्ष सराठे*
कटनी
*क्या कहते हैं अधिकारी

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button