जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
तिलवारा-घंसौर में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई बाइक 3 की मौत


जबलपुर, यशभारत। तिलवारा-घंसौर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगांें की मौत हो गई। हादसा दो बाइक आपस में टकराने से हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहंुची घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक जोधपुर पड़ाव गांव का रहने वाला संदीप बरकड़े अपने दोस्त लक्ष्मण भवेदी के साथ मोटरसाइकिल से मकर संक्रांति का मेला घूमने जा रहा था, तभी घुंसोर के पास यह हादसा हुआ। मृतकों में लक्ष्मण भवेदी और संदीप बरकड़े जोधपुर पड़ाव के रहने वाले थे जबकि तीसरा मृतक रंजीत कुलस्ते सिवनी जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा कल बुधवार का है और घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।