जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

CRMS के नेतृत्व में ऐतिहासिक जनसैलाब: OPS बहाली के लिए हुंकार

मुंबई । सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (CRMS) के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर आज कर्मचारियों और संगठनों का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। CRMS के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित इस विशाल संयुक्त सभा में RKS, CRABCEU, AIPMA और AIRSTSA जैसे प्रमुख संगठन भी शामिल हुए। रैली का उद्देश्य आगामी मान्यता चुनाव में वटवृक्ष पैनल को समर्थन देना और पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाना था।

रैली का ऐतिहासिक प्रदर्शन

यह रैली CSMT के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से शुरू होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और मोटरमैन लॉबी तक पहुंची। लगभग एक किलोमीटर लंबी रैली में हजारों रेलकर्मी, महिला कर्मचारी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। हर ओर “OPS लागू करो”, “NPS-UPS गो बैक” और “एकच लक्ष वटवृक्ष” के नारों की गूंज सुनाई दी।

छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर, सभा महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में एक ऐतिहासिक महासभा में तब्दील हो गई।

डॉ. प्रवीण बाजपेई का प्रेरणादायक उद्बोधन

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण बाजपेई ने CRMS और NFIR की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “महंगाई भत्ता, बोनस, नाइट ड्यूटी अलाउंस, एसी पास और काम के आठ घंटे जैसे लाभ CRMS के अथक प्रयासों का ही परिणाम हैं।” उन्होंने OPS की बहाली को संगठन की प्राथमिकता बताते हुए कहा, “हम रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे।”

डॉ. बाजपेई ने आगामी मान्यता चुनाव में वटवृक्ष के प्रतीक पर भारी मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कर्मचारियों से संगठन की मजबूती के लिए CRMS को विजयी बनाने की अपील की।

सहयोगी संगठनों की एकजुटता

सभा में RKS के कार्याध्यक्ष संजय जोशी, महामंत्री दिवाकर देव, CRABCEU के कार्याध्यक्ष राजेश थोरात और AIPMA के अन्य पदाधिकारियों ने CRMS को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “CRMS ही वह संगठन है जो लगातार कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। OPS बहाली की लड़ाई में हम सब एकजुट हैं।”

महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी

सभा में महिला मंच और युवा मंच की सक्रिय भागीदारी ने इसे और प्रभावशाली बना दिया। CRMS महिला अध्यक्ष शिल्पा पालव, युवा नेता मतलूब सिद्दीकी और गणेश मीना ने सभा को संबोधित कर वटवृक्ष पैनल को समर्थन देने की अपील की।

महासभा में जबरदस्त जोश

सभा का संचालन मंडल सचिव संजीव कुमार दुबे और प्रशांत ने किया। जैसे ही सभा के अंत में “OPS लागू करेंगे, वटवृक्ष हमारा”, और “CRMS जिंदाबाद” के नारे लगे, पूरा महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण तालियों और नारों से गूंज उठा।

CRMS का संकल्प

सभा का समापन CRMS के सभी नेताओं के इस संकल्प के साथ हुआ कि OPS की बहाली तक यह संघर्ष जारी रहेगा। सभी ने आगामी चुनाव में वटवृक्ष पैनल पर मतदान कर CRMS को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। जिसकी जानकारी CRMS के जोनल मीडिया सलाहकार आर. बी. चतुर्वेदी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button