इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

उच्च शिक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर कटाक्ष, ज्ञान बढ़ा लें, कांग्रेस मिली थी अंग्रेजों के साथ, उसकी कीमत देश ने चुकाई

 

जबलपुर, यशभारत। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का आज शुक्रवार 25 नवम्बर की सुबह जबलपुर आगमन हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री नें चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुये कहा कि वे अपना ज्ञान बढ़ा लें कांग्रेस ने अंग्रेजों से मिलकर जिस ढंग से राजनीति की उसकी कीमत देश ने चुकाई देश की आजादी के बाद से लेकर शिक्षा नीति को लेकर सब क्षेत्रों में जो आदिवासी अंचलों को महत्व देना चाहिये था वो कभी भी कांग्रेस ने नहीं दिया। कांग्रेस हमेशा वोट के लिये बात करती है
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गैर राजनीतिक संगठन है इसलिये अपनी राजनीति के लिये कांग्रेस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बीच में लाती है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन कभी भी मर्यादा नहीं तोड़ता है वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और देशभक्तों की पूरी टीम को तैयार करने के लिये काम करता है, लेकिन अगर उसकी मर्यादा के खिलाफ ये बोलेंगे तो हम सब निंदा करते हैं और कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगना चाहिये।

वहीं राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कभी बीजेपी नहीं घबराती है घबरा तो कांग्रेस रही है कांग्रेस ने वो रास्ता चुना जो उनका तरीका रहता था लेकिन राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की है हमारे वीर सावरकर जी के लिये सावरकर जी का वो इतिहास रहा है कि कांग्रेस सात जनम भी ले ले तो राहुल गांधी उनके पांव के धूल के बराबर नहीं हैं।

पीजी के लिये आने वाले समय में अलग प्रकार का पाठ्यक्रम लागू होगा आने वाले समय में इसके लाभ भी मिलेंगे। उसके पीछे भाव ये है कि शिक्षा अपनी जड़ों से जुड़कर होना चाहिये हमारे अपने सांस्कृतिक गौरवशाली इतिहास को जीवंत करने के लिये शिक्षा नीति का बड़ी भूमिका रहेगी। साथ ही साथ भारतीय भाषाओं की हमारा बहुभाषीय देश है हरेक देश ने अपनी ही भाषा में शिक्षा नीति लागू की और आगे बढ़े केवल एक ही भाषा से देश में शिक्षा नीति लागू करना ये कहीं ना कहीं दुराव रहा है इसका नुकसान भी देश ने भोगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button