HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, जानकर रह जाएंगे दंग जानिए क्या है अबकी खबर

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, जानकर रह जाएंगे दंग जानिए क्या है अबकी खबर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक के द्वारा इस साल जनवरी से रेपो रेट से लिंक्ड अपने होम लोन की ब्याज दर बढ़ाई गई है। कुछ बीते साल अप्रैल से आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। हालांकि बदलाव सिर्फ सैंक्शड होम लोन के लिए ही है। जिससे होम लोन के पुराने ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जनवरी में 50 लाख के होम लोन पर सबसे कम 8.35 फीसदी का ब्याज था। अब ये बढ़कर 8.70 फीसदी कर दिया है।

बैंकों का होम लोन ब्याज
वहीं 1 अक्टूबर 2019 के बाद सैंक्शंड सभी रिटेल लोन एक एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड किया है। अधिकतर बैंकों के मामले में ये बेंचमार्क रेपो रेट हैं। एचडीएफसी लिमिटेड का अब एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया है।
इसका फंड की लागत पर बढ़ेगा असर
बता दे की मायमनीमंत्रा डॉट कॉम के एमडी राज खोसला के अनुसार , बैंक के होम लोन का ब्याज रेट बढ़ाने का कारण लिक्विडिटी पर चल रहा दबाव है। इसका प्रभाव न केवल HDFC Bank बल्कि दूसरे बैंकों पर भी पड़ा है।
यह भी पढ़े :-भारत की सबसे पसंदिया कार Maruti Alto K10 कीमत सुन उस जायगे पड़ोसियों के होश
ग्राहक पर लाखों रुपये का होगा भार
होम लोन का ब्याज दर बढ़ने का काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मान लें एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपये का होम लोन 25 साल के लिए जनवरी में लिया है। तब तक ब्याज दर 8.35 फीसदी था। तब से ब्याज पर होने वाला कुल खर्च 69.27 लाख रुपये था।
यदि कोई लोन लेता है तो 50 लाख का ये लोन भी 25 साल के लिए है। बैंक ने इस पर 8.75 फीसदी ब्याज रेट से 25 साल होने वाला कुल खर्चा 73.32 लाख रुपये का पड़ेगा।
यह भी पढ़े :-जबलपुर कलेक्टर की कार्यवाही प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर चार निलंबित व 13 को कारण बताओ नोटिस जारी