HDFC Bank ने किया MCLR दरों में वृद्धि, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जाने पूरी बात
HDFC Bank ने किया MCLR दरों में वृद्धि, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जाने पूरी बात HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ा झटका दिया है। मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स (MCLR) यानी एमसीएलआर में इजाफा कर दिया है। जिससे आपके होम लोन (ईबीएलआर और एमसीएलआर दोनों) पर ब्याज दर में वृद्धि के साथ-साथ आपका ईएमआई भुगतान में भी वृद्धि की गयी है। आपको बता दें कि बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से लागू हो गई है।
HDFC Bank ने किया MCLR दरों में वृद्धि, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जाने पूरी बात
एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर में भी की वृद्धि
आपको बता दे की HDFC Bank ने अपने MCLR में 0.15 फीसदी या 15 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गयी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट टेन्योर वाले लोन का एमसीएलआर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी की दर पर पहुंच गया है। एक महीने की लोन की एमसीएलआर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी पर आ गई है।
तीन महीने के एचडीएफसी के लोन का रेट इस समय बढ़कर 8.40 फीसदी पर आ गया है और छह महीने के लोन का रेट इस समय 8.80 फीसदी पर आ चुका है। इसके अलावा एक साल का एचडीएफसी एमसीएलआर का रेट इस समय 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.05 फीसदी पर आ गया है।
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों पर पड़ा बुरा असर
इस में वृद्धि होने के बाद अब होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) आदि की ब्याज दर भी बढ़ें गई है। ऐसे में अब ग्राहकों पर लोन की ईएमआई का वित्तीय बोझ भी बढ़ेगा।
गौरतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन ऑफर करता है। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में MCLR की शुरुआत की थी। अगर कोई बैंक MCLR में बढ़ोतरी करता है तो ऐसे में लोन की ब्याज दरों में खुद ब खुद बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़े :-
HDFC Bank ने किया MCLR दरों में वृद्धि, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जाने पूरी बात