देशमनोरंजनराज्य

HC में 5G ट्रायल की हो रही थी सुनवाई, जूही चावला को देख शख्‍स गाने लगा ‘घूंघट की आड़ से’ गाना

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस और पर्यावरणविद जूही चावला (Juhi Chawla) इन दिनों देश में चल रहे 5जी ट्रायल को लेकर चर्चा में हैं। उन्‍होंने भारत में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामले में बुधवार को ऑनलाइन सुनवाई हुई जिसमें खुद ऐक्‍ट्रेस भी शामिल हुईं और इसे तीन बार रोकना पड़ा। दिलचस्‍प वाकया तब हुआ जब किसी ने उनकी फिल्म हम हैं राही प्यार के का मशहूर गाना ‘घूंघट की आड़ से दिलबर का’ गुनगुनाना शुरू कर दिया।

सुनवाई के बीच न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने कहा कि कृपया इसे म्यूट करें। इस पर जूही की ओर से पेश वकील दीपक खोसला ने कहा कि उन्‍हें आशा है कि इसे किसी प्रतिवादी की ओर से हटाया नहीं जाएगा। कोर्ट वादी द्वारा जमा की जाने वाली अदालती फीस के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी और तभी किसी ने एक और बॉलिवुड का गाना गा दिया।

कोर्ट ने दिया कार्रवाई करने का आदेश
इस बार ‘लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है’ कोर्ट रूम में गूंजा जिसे सुनवाई से हटा दिया गया। गाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक बार फिर किसी ने ‘मेरी बन्नो की आएगी बारात’ गा दिया। इसके बाद जज ने व्यक्ति की पहचान कर अवमानना नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आईटी डिपार्टमेंट को उस व्यक्ति की पहचान करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देने के लिए भी कहा।

जूही ने अपनी याचिका में क्‍या कहा?
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने जूही से बुधवार को कहा कि वह देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दायर अपनी याचिका पर एक संक्षिप्त नोट दाखिल करें। बता दें, ऐक्‍ट्रेस ने 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ सोमवार को कोर्ट पिटीशन फाइल की थी। इसमें उन्होंने नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर इस प्रौद्योगिकी के विकिरण के प्रभाव संबंधी मुद्दों को उठाया था।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button