हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, JJP-BJP गठबंधन टूटना पक्का, निर्दलीय विधायक आए समर्थन में

हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस बीच निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आए हैं. इसके साथ ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटना तय है.
कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूट रहा है. इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि हरियाणा कैबिनेट आज सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. इस बीच निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात की है.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कल देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एक से दो सीटें मांगी थी. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अलाकमान ने उन्हें कहा कि जो गठबंधन का आगे विचार होगा, उससे अवगत कराया जाएगा. आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायकों के साथ निर्दलीयों विधायकों की जो बैठक बुलाई गई, उसमें गठबंधन में शामिल जेजेपी विधायकों को नहीं बुलाया गया.